दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी , प्रधानमंत्री मोदी रविवार को द्वारका में नए मेट्रो स्टेशन का करेंगे उद्घाटन
कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका में दो उद्घाटन करने वाले हैं। इस प्रोग्राम को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली पुलिस ने लोगों से NH-48 से निर्मल धाम नाला और UER-2 मार्ग से बचने की सलाह दी है और एडवाइजरी में उन वैकल्पिक मार्गों के बारे में बताया जिनका उपयोग करके लोग अपने मंजिल तक पहुंच सकते हैं।
कल द्वारका में प्रधानमंत्री दो सुविधाओं का उद्घाटन करेंगे। इस प्रोग्राम की वजह से कुछ मार्ग प्रभावित होंगे। इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है।
दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया है कि, “यात्रियों को यह सलाह दी जाती है कि वे NH-48 से नजफगढ़ के लिए बिजवासां नजफगढ़ रोड का मार्ग लें। नजफगढ़/द्वारका से UER-2 के रास्ते NH-48 पहुंचने के लिए द्वारका सेक्टर-23 की तरफ धूलसिरस चौक से बाईं तरफ मुड़कर रोड संख्या 224 पर जाएं।”
उस एडवाइजरी में द्वारका से गुरुग्राम जाने वाले यात्रियों के लिए भी वैकल्पिक मार्ग लेने की सलाह दी गई है। एडवाइजरी में बामनोली गांव की तरफ से धुलसीरस रोड का मार्ग लेने की सलाह दी गई है। इसके अलावा नजफगढ़ बिजवासा रोड का भी लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। जो लोग द्वारका सब-सिटी और वेस्ट दिल्ली में रहते हैं वे पालम फ्लाईओवर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
DMRC ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, “भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 17 सितंबर 2023 को द्वारका सेक्टर – 21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर – 25 तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन करेंगे। यात्री परिचालन उसी दिन दोपहर 3 बजे से शुरू किया जाएगा।”
Sh. Narendra Modi, Hon’ble Prime Minister of India will inaugurate the extension of the Airport Express Line from Dwarka Sector – 21 to Yashobhoomi Dwarka Sector – 25 tomorrow, 17 September 2023. Passenger operations will be started from 3 PM onwards on the same day. pic.twitter.com/7mVPE7moOR
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) September 16, 2023