दिल्ली पहुंचे नवजोत सिद्धू, प्रियंका गांधी से की मुलाकात

दिल्ली पहुंचे नवजोत सिद्धू, प्रियंका गांधी से की मुलाकात
चंडीगढ़, 27 फरवरी,
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू दिल्ली पहुंच गए हैं. दिल्ली पहुंचकर उन्होंने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी से मुलाकात की. उनकी मुलाकात से यह साफ हो गया है कि उनके बीजेपी में शामिल होने की बातें महज अफवाह हैं. इस मुलाकात से सिद्धू ने एक बार फिर शांत रहते हुए अपने विरोधियों को कड़ा जवाब दिया है.
सिद्धू ने आज मंगलवार सुबह अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने दिल्ली दौरे की एक तस्वीर साझा की. तस्वीर में वह काले कुर्ते और कढ़ाईदार शॉल में प्रियंका गांधी के पीछे खड़े नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सिद्धू ने लिखा कि आज दिल्ली में उनसे मुलाकात हुई. आगे की रणनीति पर सकारात्मक चर्चा हुई.