दिल्ली-जम्मू राजधानी एक्सप्रेस में बम की सूचना से फैली दहशत, सोनीपत स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन

दिल्ली-जम्मूतवी राजधानी एक्सप्रेस में शुक्रवार रात 9 बजे के बाद बम विस्फोट का धमकी भरा कॉल आया. इसके बाद ट्रेन को रात 9:35 बजे हरियाणा के सोनीपत में जांच के लिए रोका गया. उत्तर रेलवे ने कहा कि बम निरोधक दस्ते की एक टीम, रोहतक से खोजी कुत्ते और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रेन का गहन निरीक्षण किया.
उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने कहा कि पहली टीम रात 11:40 बजे घटनास्थल पर पहुंची, जबकि दूसरी भी कुछ समय बाद पहुंची. रात एक बजे तक गाड़ी सोनीपत रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. ट्रेन की हर बोगी को खाली कर अच्छी से तलाशी ली गई. बाद में ट्रेन में बम की सूचना अफवाह निकली और इसके बाद रात करीब डेढ़ बजे ट्रेन जम्मू के लिए रवाना कर दिया गया.
वहीं ट्रेन में सवार कई यात्रियों ने ट्विटर पर शिकायत की कि रेलवे अधिकारियों के स्पष्टीकरण के बिना ट्रेन को सोनीपत स्टेशन पर दो घंटे से ज्यादा समय तक रोका गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन शुक्रवार को रात करीब 09:20 बजे दिल्ली से जम्मू तवी के लिए चली थी. इसी बीच रेलवे कंट्रोल रूम में किसी ने एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर बम होने की सूचना दी. किसी ने हेडक्वार्टर के कंट्रोल रूम में फोन पर सूचना दी कि राजधानी एक्सप्रेस गाड़ी में बम है.
इसके बाद हड़कंप मच गया और आनन फानन में ट्रेन को रात करीब 9:35 बजे सोनीपत रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया. बता दें कि सोनीपत में राजधानी एक्सप्रेस का स्टॉपेज नहीं है. राजधानी एक्सप्रेस के आने से पहले ही सोनीपत रेलवे स्टेशन को पुलिस छावनी में बदल दिया गया था. जीआरपी और आरपीएफ के जवान यहां ट्रेन में जांच के दौरान रेलवे पटरी के दोनों तरफ मौजूद रहे.