Crime : दिनदहाड़े लड़के को मारा चाकू, तमाशा देखते रहे लोग
राजधानी दिल्ली के बदरपुर इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. साक्षी मर्डर केस अभी चल ही रहा था कि एक और खौफनाक मामला पुलिस ने दर्ज किया है. एक 18 साल के लड़के को दो बदमाशों ने सरेआम चाकू मारा दिया. दोनों बदमाशों की दरिंदगी पास के लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दिल्ली के मशहूर एम्स अस्पताल में घायल लड़के का इलाज कराया जा रहा है. डॉक्टरों ने पीड़ित की हालत गंभीर बताई है. इस घटना के दौरान वहां लोग खड़े होकर तमाशा देखते रह गए और बदमाश सबके सामने लड़के पर एक के बाद एक लगातार चाकू से वार करते रहें. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायल लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया.
दिल्ली पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दोनों बदमाशों में से एक की पहचान कर ली है. पुलिस के मुताबिक पहले आरोपी की पहचान जितेंद्र उर्फ जीतू के तौर पर की गई. वहीं दूसरे आरोपी की तलाश जारी है और उसके बारे में अभी कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है. यह घटना बदरपुर के मोहन बाबा नगर गली नंबर 9 में हुई. डीसीपी राजेश देव ने बताया है कि चाकू मारने वाला आरोपी पहले से पुलिस की रडार लिस्ट में शामिल है. फिलहाल पूरे मामले की विस्तार से जांच की जा रही है.