दर्दनाक हादसा , 7 पुलिसकर्मियों की मौत, चारों ओर मची चीख-पुकार

0

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में 11 अगस्त को दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां पुलिसकर्मियों की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में 7 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब उनकी गाड़ी तीसा बैरागढ़ मार्ग पर तरवाई पुल के पास पहुंची. हादसे के वक्त गाड़ी में 11 लोग सवार थे. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और जन प्रतिनिधि मौके की ओर रवाना हो गए हैं.

इस हादसे को लेकर कैबिनेट मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दुख जताया. उन्होंने कहा, ‘जिला चंबा के तीसा में हुए पुलिस दल के वाहन दुर्घटना में  7 पुलिस कर्मियों की दुःखद मृत्यु का समाचार प्राप्त हुआ, जबकि 5 के घायल होने की सूचना मिली है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को श्री चरणों में स्थान दें. इस घटना में घायल हुए अन्य पुलिसकर्मियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की  हम कामना करते हैं.

दूसरी ओर, शिमला, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक हंसराज ने कहा कि चंबा में आज सुबह बहुत दर्दनाक हादसा हुआ है. भाजपा के अनुसार इसमें पूरी तरह से सरकार एवं पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन की लापरवाही सामने आई है. हमने सरकार से लगातार गुहार लगाकर इस रोड को बंद करवाया था, पर सरकार ने इस रोड को फिर खोल दिया था. इसकी जानकारी भी हमने सरकार को पहले दे दी थी पर सरकार मौन रही. पहाड़ लगातार गिर रहा था, जनता देख रही थी, पर सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया.

सरकारी अधिकारी पर तुरंत दर्ज हो एफआईआर-बीजेपी
उन्होंने कहा कि भाजपा मांग करती है कि पीडब्ल्यूडी में कार्यरत जोगिंदर शर्मा पर तुरंत एफआईआर होनी चाहिए. क्योंकि उनकी लापरवाही से ही इतना बड़ा हादसा आज चंबा में हुआ है. हमने लगातार सोशल मीडिया और लिखित माध्यम से सरकार को इस बारे में अवगत करवाया था. पर, सरकार ने इस हादसे को रोकने के लिए किसी भी प्रकार का एक्शन नहीं लिया. सरकार की लापरवाही लगातार पूरे प्रदेश में दिख रही है. अगर इस प्रकार की लापरवाही पर अंकुश नहीं लगा हिमाचल की जनता पर हमेशा खतरा बना रहेगा. इस हादसे को लेकर एक उच्च स्तरीय जांच समिति भी बैठानी चाहिए. सरकार को जनता के सामने अपना पक्ष रखना चाहिए

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *