थार की टक्कर से नहर में गिरी टाटा मैजिक, ड्राइवर लापता, तलाश जारी

रूपनगर हादसा: रूपनगर शहर के नगर परिषद कार्यालय के पास कलगीधर गर्ल्स स्कूल के सामने देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें एक थार कार के ड्राइवर की टक्कर सामने से आ रही टाटा मैजिक से हो गई. घटना में टाटा मैजिक सड़क से सटे नदी में जा गिरी. टाटा मैजिक में कितने लोग सवार थे, इसका अभी पता नहीं चल सका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टाटा मैजिक करम सिंह पुत्र गुर्जर सिंह रूपनगर का निवासी बताया जा रहा है। पीड़ित परिवार के बेटे शमशेर सिंह ने बताया कि टाटा मैजिक उनके पिता करम सिंह चलाते हैं. अब उसे यह नहीं पता था कि इस ऑटो में वह अकेला था या और भी लोग थे. घटना की खबर से पूरे शहर में अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर प्रशासन के तमाम लोग टाटा मैजिक और ड्राइवर की तलाश में जुट गये.
दो घंटे बाद टाटा मैजिक को हटाया गया
करीब 2 घंटे बाद टाटा मैजिक को नदी से बाहर निकाला गया। लेकिन अभी तक टाटा मैजिक के ड्राइवर और उसमें सवार अन्य लोगों की पहचान नहीं हो पाई है. मौके पर एनडीआरएफ की टीम के कुल 23 सदस्य सुबह-सुबह टाटा मैजिक में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं. घटना स्थल पर डीसी रूपनगर के अलावा पुलिस प्रशासन के लोग पहुंच गये हैं.