तेज रफ्तार कार ने जानवर को मारी टक्कर, कई फीट हवा में उछलकर गिरा VIDEO

सड़क हादसे के खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं। कई बार तो हादसे इतने दर्दनाक होते हैं कि उन्हें देखने के बाद लोगों की रूह कांप जाती है। कई वीडियो में ऐसा देखा गया है कि सड़क पार करते हुए लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक कार वाले ने सड़क पार कर रहे जानवर को जोरदार टक्कर मार दी।
वीडियो में देख सकते हैं कि सड़क पर किसी भी तरह की फेंसिंग नहीं की गई है। अचानक से एक जानवर दौड़े-दौड़े सड़क को पार करता है तभी वह एक हादसे का शिकार हो जाता है। दरअसल, सड़क पार कर रहे जानवर का पैर फिसल जाता है और वह कार की चपेट में आ जाता है। कार से टक्कर खाते ही जानवर हवा में कई फीट उछलते हुए दूर जा गिरता है। इस वीडियो को सड़क पर ही कुछ दूरी पर रूकी कार से शूट किया गया है और अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोग इस कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- सड़क जंगल से गुजर रहा था और ड्राइवर ने अपनी स्पीड बहुत तेज कर रखी थी। अगर वह तेज स्पीड में नहीं होता तो वह गाड़ी से अपना कंट्रोल नहीं खोता। वहीं कई लोग जानवर की मौत पर अपनी संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं। इस वीडियो को ट्विटर पर @crazyclipsonly नाम के यूजर ने शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 12 मिलियन लोगों ने देखा और 58 हजार लोगों ने लाइक किया है।
Did the driver do the right thing or should they have stopped? 😳 pic.twitter.com/O7rCVqL1Jc
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) July 22, 2023