तेजी से बढ़ रहा है चक्रवाती तूफान Mocha, देश के इन राज्यों में मचा सकता है बड़ी तबाही
चक्रवाती तूफान मोचा तेजी से आगे बढ़ रहा है। तूफान को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि चक्रवात मोचा किस तरफ बढ़ेगा और किन राज्यों में तबाही मचा सकता है इसे लेकर अगले दो दिनों में पता चल जाएगा। मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा सहित देश के कई राज्यों के इसकी चपेट में आने की संभावना जताई है।
मौसम एजेंसी ने अपने बुलेटिन में कहा कि एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर पर बना हुआ है। इसके प्रभाव से सोमवार को क्षेत्र के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है
ममता बनर्जी ने कहा-घबराने की जरूरत नहीं
वहीं, तूफान को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि चक्रवात से डरने की जरूरत नहीं है…अगर अलग परिस्थितियां आती हैं तो हम तटीय इलाकों से लोगों को बचाएंगे क्योंकि चक्रवात बांग्लादेश और फिर म्यांमार की ओर बढ़ेगा।