तीन सिलेंडर फटने से शताबगढ़ गांव के नजदीक झुग्गियों में लगी आग

क्राइम रिपोर्टर, जीरकपुर
शताबगढ़ गांव के नजदीक बनी झुग्गियों में आग लगने से वहां पड़ा सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि किसी का भी जानी नुकसान नहीं हुआ। घटना सिलेंडर फटने से हुई है, जिसमें तीन झुग्गियों में पड़ा सारा सामान जलकर राख हो गया है। पहले एक सिलेंडर फटा और साथ दूसरे सिलेंडर फटने से धमाका हुआ । जब फायर कर्मी आग बुझा रहे थे उसी समय तीसरा सिलेंडर फटा। आग लगने आग बुझाने के लिए दो फायर टेंडर का इस्तेमाल किया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि वह निजी कंपनी के लेबर का काम करते हैं और यहां अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी और जिसके बाद आग की चपेट में सिलेंडर भी आ गए। लोगों ने बताया की शार्ट सर्किट होते ही वह झुग्गियों से बाहर निकल गए थे। जिस कारण किसी को जानी नुकसान नहीं हुआ है। लोगों ने बताया कि यहां करीब 40 झुग्गियां बनी हुई है। यदि फायर ब्रिगेड मौके पर ना पहुंचता तो बाकी झुग्गियों को भी नुकसान हो सकता था।
कोट्स
हमने 2 बजकर 17 मिनट आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद साथ की साथ गाडियां मौके पर पहुंच गई थी। गाड़ियों के पहुंचने से पहले दो सिलेंडर फट चुके थे। जैसे ही हम लोकेशन पर पहुंचे तो तीसरा सिलेंडर फटा तो हमने साथ साथ आग पर काबू पा लिया था। आग बुझाने के लिए दो फायर टेंडर का इस्तेमाल किया गया और करीब पौने घंटे में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया था।
राजीव कुमार, फायर ऑफिसर जीरकपुर ।