तिहाड़ जेल में बंद बीआरएस नेता कविता की अचानक बिगड़ी तबीयत, दिल्ली के DDU अस्पताल में कराया गया भर्ती

दिल्ली शराब घोटाला मामले में आरोपी और बीआरएस नेता के कविता की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मंगलवार की शाम उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के कविता के खराब सेहत की जानकारी जेल अधिकारियों ने दी. प्रवर्तन निदेशालय ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले’ से जुड़े धनशोधन के मामले में 46 वर्षीय कविता को इस साल 15 मार्च को गिरफ्तार किया था. एक अधिकारी ने बताया, ‘कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की वजह से उन्हें डीडीयू अस्पताल ले जाया गया है. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि उन्हें किन कारणों से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
के कविता को सबसे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था. इसके एक महीने बाद सीबीआई ने भी उन्हें गिरफ्तार कर लिया. तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता दोनों मामलों में न्यायिक हिरासत में हैं. के कविता पर आरोप है कि वो उस ग्रुप में शामिल थीं, जिसने फायदे के लिए एक्साइज पॉलिसी तैयार करने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी. इसी मामले में मनीष सिसौदिया और केजरीवाल भी तिहाड़ जेल में हैं. जून में सीबीआई ने के. कविता के खिलाफ एक कंप्लीट चार्जशीट दायर किया, जिसमें दावा किया गया कि भ्रष्टाचार के मामले में उन पर मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं.