तिरंगे का अपमान भारत वासी सहन नही करेंगे :- शिवसेना|
तिरगे के लिए जान तक दे सकते है :- रोहित शर्मा
रागा न्यूज़,चंडीगढ़ ।
शिवसेना राज्य प्रभारी रोहित शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन मुख्य कार्यलय मैं किया गया
इस मौके पर रोहित शर्मा जी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि लंदन मैं हुए झंडे का अपमान करने वालो को एक चीज़ समझ लेनी चाइये की उनकी पहचान विदेशों में भारतीय के नाते होती है और यह सब करके वो भारत का नही अपना ही अपमान कर रहे है और इसके साथ ही रोहित शर्मा ने कहा कि भारत सरकार को यह मुद्दा बड़ी गभीरता से उठाना चाइये । आये दिन कभी विदेशों में बने मंदिरो पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे जाते है कभी भारत के पक्ष मे समर्थन करने पर लोगो से मार पीट की जाती है अब तो हद यह हो गयी कि भारतीय दूतावास पर लगे भारतीय झड़े को उतार कर खालिस्तान का झंडा लगा दिया ।
इन लोगो पर कानूनी कार्यवाही करके इन्हें जेल मे डाला जाना चाइये । ताकि कोई और ऐसी हरकते करते समय दो बार सोचे इसके साथ ही रोहित शर्मा ने कहा कि तिरगे का अपमान शिवसेना बिल्कुल नही सहेगी ओर ऐसे लोगो को शिवसेना ठीक करना भी जानती है ।