तरनतारन में फिर घुसा पाक ड्रोन |
BSF के जवानों ने 23 राउंड फायरिंग कर वापस खदेड़ा
रागा न्यूज़, तरनतारन।पंजाब सरहद पर पाकिस्तानी तस्करों की तरफ से ड्रोन भेजना लगातार जारी है। अमृतसर बॉर्डर पर ड्रोन गिराए जाने के 24 घंटे के अंदर ही तस्करों ने तरनतारन सेक्टर में दूसरा ड्रोन भेज दिया, लेकिन बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवान उसे वापस खदेड़ने में सफल रहे हैं। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।
घटना फिरोजपुर सेक्टर के अंतर्गत आने वाले तरनतारन बॉर्डर के गांव कालस की है। रात BSF की अमरकोट तैनात बटालियन 103 के जवान गश्त पर थे। मध्यरात्री को BSF के जवानों को ड्रोन की आवाज सनाई दी। जवानों ने आवाज कीतरफ फायरिंग शुरू कर दी। सभी जवानों की तरफ से 23 राउंड फायर किए गए। कुछ मिनटों के बाद ड्रोन की आवाज वापस पाकिस्तान की तरफ गई और आना बंद हो गई।
इलाके में चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन
BSF ने इसकी सूचना पंजाब पुलिस को दी। अब पंजाब पुलिस और BSF बटालियन 103 के जवानों की तरफ से अमरकोट व गांव कंलस के एरिया में सर्च अभियान चलाया गया है। सीनियर अधिकारियों का कहना है कि सर्च अभियान के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
शनिवार-रविवार मार गिराया था ड्रोन शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि को भी अमृतसर में सरहदी गांव शहजादा के पास देर रात 2:11 मिनट पर पाकिस्तानी ड्रोन घुस गया था। इसकी आवाज सुनते ही BSF के जवान अलर्ट हो गए और उन्होंने ड्रोन पर फायरिंग करना शुरू कर दी । फायरिंग के बाद आवाज बंद हो गई। सुबह सर्च अभियान चलाया गया तो ड्रोन सरहद के पास गिरा मिला था।