तमिलनाडु में राहुल गांधी ने आदिवासियों के साथ किया डांस, VIDEO
संसद सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी सुपर एक्टिव हो गए हैं। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने जनता के बीच में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। इसी क्रम में वह शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड जा रहे थे, जहां रास्ते में वह तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के मुथुनाडु गांव में भी रुके और वहां उन्होंने स्थानीय टोडा आदिवासी समुदाय के लोगों से मुलाकात की।
इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने टोडा समुदाय के सदस्यों के साथ पारंपरिक आदिवासी नृत्य भी किया, जिसका एक वीडियो सामने आया है। नृत्य के साथ उन्होंने आदिवासी समुदाय के पारंपरिक भोजन का स्वाद भी चखा और समुदाय के देवता के मंदिर का दौरा किया तथा पारंपरिक खेल इलावट्टक्कल भी देखा।
VIDEO | Congress leader Rahul Gandhi participated in a tribal dance along with members of the Toda tribal community in Muthunadu village of Nilgiris district, Tamil Nadu earlier today. pic.twitter.com/fVZJvgJzDy
— Press Trust of India (@PTI_News) August 12, 2023