तबादलों के लिए शिक्षकों को नहीं हटाना पड़ेगा, जरूरतमंद हर माह करा सकेंगे ट्रांसफर: हरजोत बैंस
चंडीगढ़, 8 सितंबर
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने शिक्षकों के तबादले को लेकर बड़ा ऐलान किया है. शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि अब शिक्षकों को बदलाव को लेकर हाय-तौबा मचाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के तबादले के लिए वह सबसे अच्छी नीति लेकर आये हैं.
उन्होंने कहा कि अब तबादले के लिए किसी की सिफारिश करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि हर माह आवश्यक शिक्षक बदले जायेंगे. उन्होंने कहा कि अगर कोई विधवा, दिव्यांग या कोई अन्य गंभीर बीमारी का शिकार हो जाता है तो अब शिक्षक ऑनलाइन आवेदन करेंगे और हर माह उनका स्थानांतरण कर दिया जायेगा.
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now