तपती दोपहरी में खेत में पहुंची हेमा मालिनी, कांजीवरम साड़ी पहन काटी गेहूं की फसल, हाथ में लिया हंसुआ,तस्वीरें वायरल

0

 

मथुरा से लोकसभा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी इन दिनों चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान हेमा मालिनी किसानों के बीच पहुंच गईं, जहां उन्होंने चिलचिलाती धूप में हाथों में हंसिया लेकर खेतों में उतर गई और गेहूं की फसल काटते हुए दिखाई दीं.

हेमा मालिनी ने किसानों के बीच खेतों में फसल काटने की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें वो कांजीवरम साड़ी पहनकर तेज दोपहरी में किसानों के साथ फसल काटते दिख रही हैं. किसान भी अचानक अपने बीच हेमा मालिनी को देखकर हैरान रह गए हैं. हेमा मालिनी ने इस दौरान हाथों में फसल काटने वाला हंसिया लेकर गेहूं काटा और खूब फोटो भी खिंचाए.

https://x.com/dreamgirlhema/status/1778491926288662765

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बीजेपी सांसद ने लिखा, ‘आज मैं किसानों के साथ बातचीत करने के लिए खेतों में गईं, जिनसे से मैं पिछले दस सालों से नियमित रूप से मिल रही हूं. उनके बीच मुझे बहुत अच्छा लगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि मैं उनके साथ पोज दूं, जो मैंने किया.’

हेमा मालिनी ने इस दौरान खेतों में मौजूद किसानों से बात की और महिलाओं के साथ भी फ़ोटो भी खिंचाए. उनकी ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं. हेमा मालिनी इससे पहले भी 2019 को लोकसभा चुनाव में इसी तरह किसानों के साथ दिखाई दी थी. इस दौरान वो गर्मी के दिनों में खेतों में फसल काटते हुए दिखाई दी थी. हालांकि तब विपक्षी दलों ने इन पर सवाल भी उठाए थे और कहा कि वो चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर रही है.

हेमामालिनी लगातार दो बार से इस सीट से सांसद रही है. बीजेपी ने इस बार भी उन्होंने लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है. दूसरी तरफ सपा-कांग्रेस गठबंधन में ये सीट कांग्रेस के खाते में आई है. कांग्रस ने यहां से मुकेश धनगर को टिकट दिया है जबकि बसपा से सुरेश सिंह मैदान में हैं.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *