ढकोली रेलवे फाटक पर अंडरपास का कार्य अविलम्ब शुरू करवाने के उद्देश्य से ,ज्वाइनट एक्शन कमेटी लोकहित सेवा समिति के पदाधिकारियों की एक संयुक्त बैठक आयोजित

0

ढकोली रेलवे फाटक पर अंडरपास का कार्य अविलम्ब शुरू करवाने के उद्देश्य से यूनिफाइड रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन, ज्वाइनट एक्शन कमेटी जीरकपुर एवं लोकहित सेवा समिति के पदाधिकारियों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गयी.

 

 

बैठक में एकमत होकर निर्णय लिया गया कि ढकोली रेलवे फाटक के मुद्दे को जल्दी हल करवाने हेतु ढकोली – पीरमुछल्ला संघर्ष समिति का गठन किया जाये. संघर्ष समिति के बैनर के नीचे अंडरपास निर्माण करवाने हेतु ढकोली एवं पीरमुछल्ला क्षेत्र की सभी रेजिडेंट्स एसोसिएशन एवं सोसायटियों के पदाधिकारियों से सम्पर्क साधकर संघर्ष की रूपरेखा तय की जाएगी. पहले चरण में इसी सप्ताह डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा एवं पूर्व विधायक एन. के. शर्मा को ज्ञापन सौंपकर ढकोली फाटक के निर्माण हेतु उनका अपेक्षित सहयोग लेने का प्रयास किया जायेगा.

 

 

दूसरे चरण में पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री, राजस्व एवं स्थानीय निकाय मंत्री तथा केंद्र सरकार के रेलवे मंत्री एवं उच्च अधिकारियों को ज्ञापन देकर अंडरपास अतिशीघ्र बनवाने का अनुरोध किया जायेगा. तीसरे चरण की रणनीति बनाने हेतु जल्दी ही एक क्षेत्र के जिम्मेवार नागरिकों की बैठक बुलाकर संघर्ष की रणनीति तय करने का निर्णय लिया गया है.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *