ढकोली पीरमुछल्ला संघर्ष समिति की एक बैठक आज अध्यक्ष के. आर शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा ढकोली तथा पीरमुछल्ला क्षेत्र की समस्याओं के प्रति उदासीनता का रवैया अपनाने पर गहरा रोष जताया गया।

ढकोली पीरमुछल्ला संघर्ष समिति की एक बैठक आज अध्यक्ष के. आर शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा ढकोली तथा पीरमुछल्ला क्षेत्र की समस्याओं के प्रति उदासीनता का रवैया अपनाने पर गहरा रोष जताया गया।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक स्वर से निर्णय लिया है कि नगर परिषद् में सत्तारूढ़ तथा राज्य सरकार के प्रतिनिधियों को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देकर ढकोली पीरमुछल्ला की समस्याओं के सम्बन्ध में अन्तिम ज्ञापन सौंपा जाए तथा इस ज्ञापन की प्रति सरकारी अधिकारियों को भी भेजी जाए।
अगर एक सप्ताह के भीतर सरकार तथा नगर परिषद् ने इस क्षेत्र की समस्याओं को हल नहीं किया, तो ढकोली पीरमुछल्ला ने निवासियों को जागरूक करके इनके खिलाफ धरना प्रदर्शन सहित चुनाव में इनका क्षेत्र में बहिष्कार किया जायेगा। बैठक में शामिल होने वालों में उरवा अध्यक्ष के. आर शर्मा, शालीमार एनक्लेव अध्यक्ष अजय यादव, सचिव ओमवीर, वेलिंगटन एस्टेट सोसायटी प्रधान सुनीता डोगरा, गुलमोहर ट्रेंड्स सोसायटी महासचिव संदीप वतराना, पाइन होम्स सोसायटी महासचिव विनोद झांब, न्यू जेनरेशन सोसायटी पूर्व महासचिव विमल गुप्ता एडवोकेट, मोतिया हाईट्स सोसायटी पूर्व प्रधान सतीश मेहता, गुरुनानक नगर प्रधान सतीश शर्मा, हर्मिटेज सोसायटी से राजन भसीन, रवि मोदी, लोकहित सेवा समिति अध्यक्ष सतीश भारद्वाज, महासचिव बलवीर कुमार, अलका शर्मा, सीमा माथुर, कविता चौधरी, न्यू गणेश विहार सोसायटी प्रधान रेशमा मखलोगा, सुनील दत्त सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल रहे। क्षेत्र की मुख्य समस्याओं में सब्जी मंडी के पास से गार्बेज डंपिंग एरिया को हटाना, ढकोली फाटक पर ओवरब्रिज या अंडरपास का निर्माण, बंद किए गए सेवा केन्द्र को पुनः चालू करवाना, प्रॉपर्टी टैक्स नगर परिषद् कार्यालय की बजाय सोसायटियों में कैम्प लगाकर जमा करवाना, दयनीय सड़कों की हालत को सुधारना, बिजली विभाग के सड़कों पर लटके तारों को व्यवस्थित करवाना, पीने की पानी की समुचित सप्लाई, गर्मी में निर्बाध बिजली की सप्लाई का प्रबन्ध, मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए गैस का लगातार छिड़काव, आवारा तथा पालतू कुत्तों से नागरिकों की सुरक्षा तथा बरसात से पूर्व सीवरेज लाइन की सफाई व्यवस्था आदि शामिल हैं। ज्ञापन सौंपने के बाद जल्दी ही एक बड़ी बैठक बुलाकर आगामी रणनीति पर विचार किया जायेगा।