पीरमुछल्ला संघर्ष समिति : ढकोली फाटक पर ओवरब्रिज या अंडरपास बनवाने की मांग को लेकर पंजाब सरकार के पूर्व संसदीय सचिव एवं डेराबस्सी विधानसभा के पूर्व विधायक एन. के. शर्मा को भी ज्ञापन सौंपा.

0

ढकोली – पीरमुछल्ला संघर्ष समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज आम जनता को रोजाना के जाम से मुक्ति दिलवाने हेतु ढकोली फाटक पर ओवरब्रिज या अंडरपास बनवाने की मांग को लेकर पंजाब सरकार के पूर्व संसदीय सचिव एवं डेराबस्सी विधानसभा के पूर्व विधायक एन. के. शर्मा को भी ज्ञापन सौंपा. उन्होंने ढकोली – पीरमुछल्ला क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को ध्यान से सुनकर उनके समाधान में भरपूर सहयोग का आश्वाशन दिया. ढकोली पीरमुछल्ला संघर्ष समिति के कोऑर्डिनेटर के. आर. शर्मा एवं कंविनर सतीश भारद्वाज ने एक संयुक्त ब्यान में कहा है कि संघर्ष समिति के सदस्य हल्के के मौजूदा विधायक कुलजीत सिंह रंधावा, कांग्रेस की सांसद महारानी परनीत कौर तथा आज पूर्व विधायक एन. के. शर्मा को भेंट करके ढकोली फाटक समस्या के संबंध में ज्ञापन सौंप चुके हैँ.

 

 

सभी नेताओं ने इस मुद्दे को जायज ठहराते हुये शीघ्र समाधान करवाने का आश्वाशन दिया है. विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ज्ञापन पर कार्यवाही के लिये उपायुक्त महोदय एवं सांसद महारानी परनीत कौर अपनी सख्त टिप्पणी के साथ ज्ञापन को रेलवे मंत्री भारत सरकार को भेज चुकी हैँ. आज ढकोली फाटक पर अंडरपास या ओवरब्रिज बनवाये जाने में उम्मीद की किरण उस समय बलवान हो गयी, जब पूर्व विधायक एन. के. शर्मा ने अपने पार्षद भाई यादविंदर शर्मा को निर्देश दिया कि सभी पार्षदों के हस्ताक्षर करवाकर ढकोली फाटक के निर्माण के लिये पंजाब सरकार के हिस्से आने वाली धनराशि को जीरकपुर नगर परिषद् के खाते से दिलवाने के लिये परिषद् की अगली बैठक में यह मुद्दा विचार के लिये लाया जायेगा. उन्होंने कहा है ढकोली फाटक पर अंडरपास बनवाना उनका सपना है.

 

 

उन्होंने ही अपने कार्यकाल में अंडरपास को व्यवहारिक बनवाने के लियेआसपास की दुकानों को तुड़वाकर रोड को चौड़ा करवाया था. उन्होंने यह भी कहा है कि केंद्र सरकार पर अगर दबाव ब नाया जाये, तो रेलवे विभाग अपने बलबूते पर भी अंडरपास या ओवरब्रिज का निर्माण करवा सकती है. इसके लिये वे संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल को लेकर सरदार सुखबीर बादल एवं सांसद हरसिमरत कौर बादल के साथ रेल मंत्री भारत सरकार से भी मुलाकात कर सकते हैँ.

 

 

संघर्ष समिति अपनी आगामी रणनीति के तहत जल्दी ही विधायक कुलजीत सिंह रंधावा को साथ लेकर इस मुद्दे पर पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान को भी ज्ञापन सौंपने का इरादा रखती है.

 

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर