ड्रग्स केस में SIT के सामने पेश हुए अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया, CM Bhagwant Mann को दिया ये चेलैंज
शिरोमणि अकाली दल (SAD) नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ड्रग्स केस में शनिवार को पटियाला में पंजाब पुलिस की विशेष जांच दल (SIT) के समक्ष पेश हुए। मजीठिया ने SIT दफ्तर में जाने से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके खिलाफ मामला ‘राजनीति से प्रेरित’ है। मजीठिया इस महीने SIT के सामने दूसरी बार पेश हुए हैं। इससे पहले बिक्रम सिंह मजीठिया को 18 दिसंबर को बुलाया गया था और उनसे 7 घंटे से भी ज्यादा समय तक पूछताछ की गई थी।
SIT का नेतृत्व पटियाला क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुखविंदर सिंह छीना कर रहे हैं। मजीठिया ने अपने खिलाफ मामले को ‘राजनीति से प्रेरित’ बताते हुए कहा कि SIT प्रमुख छीना रविवार को अपने पद से रिटायर हो जाएंगे। अकाली नेता ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से कहा कि वह उन्हें ‘निशाना’ बनाने के लिए अपने अधिकारियों का इस्तेमाल न करें। मजीठिया ने सीएम मान का नाम लेते हुये कहा, ‘अगर आप में हिम्मत है तो आप SIT के प्रमुख बनें।’ मजीठिया पर 20 दिसंबर 2021 को स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ यानी कि NDPS ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था।