डोली वाली कार को ट्रक ने मारी टक्कर, दूल्हा-दुल्हन समेत 5 की मौत
जांगिड़-चांपा, 10 दिसंबर,
जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र में रविवार सुबह हुए सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत पांच लोगों की मौत हो गई. हादसा तेज रफ्तार ट्रक के कार से टकराने के कारण हुआ. सभी लोग बालूदा से दुल्हन को विदा करा कर लौट रहे थे.
बलौदा निवासी सोनी परिवार के बेटे शुभम सोनी की शादी शनिवार रात शिवनारायण निवासी नेहा से हुई। रविवार सुबह विदाई के बाद दूल्हा शुभम, दुल्हन नेहा, शुभम के पिता ओम प्रकाश सोनी (50), फुफड़ सरजू सोनी (66) और भुआ वती सोनी एक ही कार में सवार होकर घर लौट रहे थे। आज सुबह करीब पांच बजे पकरिया जंगल में चंडी देवी मंदिर के पास ट्रक से आमने-सामने की टक्कर में कार चकनाचूर हो गयी. पुलिस ने कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने दुल्हन समेत चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। कुछ देर बाद दूल्हे की भी इलाज के दौरान मौत हो गई.
एस। पी। विजय अग्रवाल ने बताया कि हादसे के बाद कार से धुआं निकलने लगा. फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी मौके पर बुलाया गया। दमकलकर्मियों ने कार में आग लगा दी. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है.