डेलिया गार्डन सेक्टर 36 में नई हट और बेंच लगाने का काम शुरू
चंडीगढ़:-सेक्टर 36 डेलिया गार्डन में नई हट और बेंच लगाने का काम पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने सेक्टर 36 के सभी आर डबल्यू ए के सभी अध्यक्षों कमल मल्ही, परमजीत सिंह, मेजर जनरल जी एस वेबली, दिनेश कपिला, करमजीत सिंह सोहनपाल ,राकेश सुखेजिया, जीव अरोरा, जे हरि मोहन, अरुण अग्रवाल, अनुज सहगल ,संजीव सिंह राज कुमार शर्मा,पवन सिंगला ,राजीव सूरी के साथ मिलकर काम शुरू करवाया गया।
इस मौके पर आर डबल्यू ए के प्रधान कमल मल्ली ने बताया कि जब लोग सुबह शाम सैर करते थे तो अचानक बरसात आने के कारण बरसात से बचने के लिए भागकर दूर हट तक जाना पढ़ता था। अब नई हट लगने से लोगो को बरसात में कही दूर जाने नही पड़ेगा।
पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि कुछ समय बाद जॉगिंग ट्रेक और कंक्रीट पेवर की रिपेयर का काम भी जल्द शुरू करा दिया जाएगा और वार्ड निवासियों की जरूरत और समस्याओं से संबंधित जो भी अन्य काम होंगे उनको पहल के आधार पर पूरा किया जाएगा।