डेराबस्सी के इंडस अस्पताल में चल रहा था किडनी रैकेट, 10 लाख रुपये का लालच देकर 28 साल के युवक की निकाली किडनी
-आपरेशन के बाद 10 लाख की जगह साढ़े 4 लाख देकर चार दिन कमरे में रखा बंद, 112 पर काॅल पर युवक ने मौके पर बुलाई पुलिस |सोनीपत के 53 वर्षीय युवक का असल बेटा बनाकर तैयार करवाए डाक्युमेंट, अस्पताल के को-आर्डीनेटर ने जाली कागजात तैयार किए
-िसर पर था 7 लाख का कर्ज, किडनी देने को मजबूर था सिरसा का कपिल
-हर चीज सच लगे इसलिए ग्राम पंचायत को भी भरोसे में लिया, असली बेटा लगे प्रूफ के लिए मंदिर में खिंचवाई फोटो
मोहाली चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर गांव जवाहरपुर के नजदीक इंडस इंटरनेशनल अस्पताल में चौकाने वाला मामला सामने आया है। इंडस अस्पताल का स्टॉफ किडनी रैकेट चला रहा था। पैसों का लालच देकर किडनी की अदला -बदली की जाती थी। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब सिरसा (हरियाणा) के रहने वाले 28 वर्षीय युवक कपिल को 10 लाख रुपये का लालच देकर उसकी किडनी निकाल ली। बदले में उसे साढ़े 4 लाख रुपये देकर मुंह बंद रखने की धमकी दी। अस्पताल स्टाफ ने उसकी बाकायदा वीडियो बनाई और धमकाया कि अगर उसने मुंह खोला तो उल्टा उसे मामले में फंसाकर उस पर झूठा मामला दर्ज करवा देंगे। कपिल को आपरेशन के बाद चार दिन एक सुनसान जगह पर कमरे में बंद रखा गया। मौका मिलने पर उसने 112नंबर पर कॉल कर रैकेट का पर्दाफाश किया। जिसके बाद पुलिस ने उसे मौके से ले जाकर डेराबस्सी अस्पताल में भर्ती करवाया। पर्दाफाश होने पर डेराबस्सी पुलिस ने अस्पताल के को-आर्डीनेटर अभिषेक सहित तीन के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 465, 467, 468, 471, 120बी व ट्रांसप्लांटेशन ऑफ ह्यूमन ऑर्गेन एक्ट की धारा (19) (20) के तहत मामला दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार को -आर्डीनेटर अभिषेक को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह मामला 6 अप्रैल का है। पुलिस ने इस मामले में 18 मार्च को एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें यूपी के रहने राज नारायण, कुछ अज्ञात व इंडस अस्पताल जनेतपुर डेराबस्सी के कर्मचारियों (िकसी कर्मचारी का एफआईआर में नाम दर्ज नहीं है) पर मामला दर्ज किया है।
सिर पर 7 लाख का था कर्ज, किडनी बेचने काे था मजबूर मामले में सामने आया कि कपिल पर 7 लाख रुपये का कर्ज था। गरीबी होने के चलते उसने किडनी बेचने का फैसला किया। सिरसा से कपिल को असन समीर नाम का शख्स इंडस अस्पताल डेराबस्सी में किडनी बेचने के लिए साथ लाया। उसने ही कपिल को को-आर्डीनेटर अभिषेक से िमलवाया। अभिषेक ने कपिल को किडनी देने के बदले 4 लाख रुपये का ऑफर दिया, लेकिन कपिल ने ऑफर ठुकरा दिया। फिर उसे साढ़े 4 लाख रुपये का ऑफर दिया लेकिन कर्ज ज्यादा होने पर कपिल ने मना कर दिया और वापिस सिरसा चला गया। होली से पांच दिन पहले कपिल को फोन गया और उसे किडनी के बदले 10 लाख रुपये की ऑफर दी। ऑफर सुनकर कपिल किडनी देने को तैयार हो गया।
सोनीपत के 53 वर्षीय व्यक्ति का नकली बेटा बनाकर तैयार किए डॉक्युमेंट
कपिल की किडनी 53 वर्षीय सतीश तायल निवासी सोनीपत को ट्रांसप्लांट की गई है। इंडस अस्पताल में तैनात को-आर्डीनेटर अभिषेक ने कपिल के जाली डॉक्युमेंट तैयार कर कपिल को सतीश का नकली बेटा बनाया। कपिल के जाली डॉक्युमेंट सतीश तायल के 33 वर्षीय असली बेटे अमन तायल के नाम पर तैयार किए गए। उसका आधार कार्ड (मकान नंबर-ए416 सुशानी सिटी अंसल पारकर माॅल कुंडली रसोई (42) सोनीपत के एड्रेस ) पर अमन तायल के नाम से बनाया गया जिस पर कपिल की फोटो लगाई गई।
हर चीज सच लगे इसलिए ग्राम पंचायत को भी भरोसे में लिया, असली बेटा लगे प्रूफ के लिए मंदिर में खिंचवाई फोटो
पूरा रैकेट बड़ी चलाकी व सफाई से चलाया जा रहा था। हर चीज सच व सही लगे इसके लिए आरोपियों ने जिला सोनीपत की ग्राम पंचायत को भी भरोसे में लिया। आरोपियों ने किडनी ट्रांसप्लांट करवाने से पहले 19 फरवरी 2023 को ब्लॉक राई जिला सोनीपत की ग्राम पंचायत रसोई के लेटर हैड पर बेटे की ओर से बाप को किडनी देने का प्रमाण पत्र हासिल कर लिया जिस पर ग्राम पंचायत की मोहर लगी हुई है, जिसे सबूत के तौर पर अस्पताल के रिकार्ड में जमा किया गया है। कपिल को सतीश का असली बेटा दिखाने के लिए असली परिवार के साथ मंदिर में फोटो खिंचवाई, उसे भी रिकार्ड में लगाया गया है।
ब्लड सैंपल की रिपोर्ट भी बदली
गलत को सही करने के लिए को-आर्डीनेटर अभिषेक ने कपिल की ब्लड सैंपल रिपोर्ट तक बदल दी। उसने अस्पताल की जो रिपोर्ट ऑपरेशन दौरान जरुरी थी उन सभी दस्तावेजों से छेड़छाड़ कर उसे कपिल के हक में दिखाया और उसे रिकार्ड में शामिल कर लिया ताकि किसी को शक ना हो। 6 मार्च को कपिल का इंडस अस्पताल डेराबस्सी में आपरेशन करवा दिया।
10 लाख की जगह दिए साढ़े चार लाख, उसमें भी चार लाख धोखे से ले गया दोस्त|
कपिल की किडनी के बदले 10 लाख का सौदा करने वाले इंडस अस्पताल के स्टाफ ने आपरेशन के बाद कपिल को साढे चार लाख रुपये ही दिए। उसमें से भी 4लाख रुपये उनका एक साथी पैसे डबल करने का लालच देकर साथ ले गया। ना तो कपिल को रकम मिली और किडनी भी देनी पड़ी। कपिल ने बताया कि डॉ. राजन शर्मा ने उसका आपरेशन किया। कपिल ने आरोप लगाया कि अस्पताल के स्टाफ ने आपरेशन से पहले उसकी वीडियो बनाई और कहा कि अगर उसने इस मामले में मुंह खोला तो उल्टा उसे फंसा देंगे।
चार दिन तक कमरे में रखा बंद
कपिल ने आरोप लगाया कि आपरेशन के बाद उसे कहा गया कि वह दो-तीन दिन में ठीक हो जाएगा। उसे सुखमनी कॉलेज के पास एक आकाश नाम के अपार्टमेंट में एक कमरे में बंद कर दिया। जहां राेहित गर्ग ने उसे बंधक बना लिया। वह 24 घंटे उस पर नजर रखता था। उसे वहां धमकाया जाता था। एक दिन फोन उसके हाथ लगने पर उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने अस्पताल में उसे हथकड़ी लगाकर बांधकर रखा।
कोट्स मामला बेहद संवेदनशील है। हम जल्द ही इस मामले में प्रैस कॉन्फ्रेंस करेंगे। हमें इस मामले में काफी सबूत मिले हैं। इसमें इंडस अस्पताल का स्टाफ व अन्य कई लोग शामिल है। जल्द ही इसमें खुलासा किया जाएगा। अभी सब कुछ नहीं बता सकते।
डा.दर्पण आहलुवािलया, एएसपी डेराबस्सी। कोट्स
हमें पैसे देकर किडनी बेचने की जानकारी पुलिस से मिली थी। अभिषेक का नाम सामने आया था जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। बाकी स्टाफ के खिलाफ कोई एवीडेंस सामने नहीं आए हैं। हम पुलिस को अस्पताल का रिकार्ड दे चुके हैं।
सुरिदंर सिंह, मेडिकल डायरेक्टर इंडस इंटरनेशनल अस्पताल