डेराबसी फैक्ट्री में केमिकल लीक होने से लोगों को सांस लेने में तकलीफ

डेराबसी, 19 मई, 2023;
डेराबस्सी-बरवाला रोड स्थित सौरव केमिकल फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह जाइलीन नामक केमिकल का ड्रम फट गया। इससे इलाके में इस गैस की दुर्गंध फैल गई। जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन की शिकायत होने लगी। गैस रिसाव के बाद आसपास के जीबीपी होम्स और अन्य सोसायटियों के निवासी बाहर निकल आए। इस मौके पर उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी इसके बाद स्थानीय थाने के प्रभारी व दमकल की गाड़ियां वहां पहुंचीं.मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने केमिकल के असर को कम करने के लिए उस पर पानी बरसाया, लेकिन जितना पानी विभाग के कर्मियों को मिला उतना ही जल गया.
गिरते ही गैस के ड्रम से धुंआ निकलने लगा। इससे गैस हवा की दिशा में फैलने लगी थाना प्रभारी जेएस सेखों ने बताया कि फैक्ट्री प्रबंधक पूछताछ करने पर पता चला कि फैक्ट्री में रात करीब 11 बजे जाइलीन नामक केमिकल के ड्रम में विस्फोट हुआ। इससे इलाके में फैल रही गैस की दुर्गंध से लोगों को सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन की समस्या हो रही है. ड्रम अचानक फट गया लेकिन शुक्र है कि कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि रसायन घातक नहीं था। गैस की वजह से सांस लेने में दिक्कत के कारण लोग घबरा गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। फैक्ट्री प्रबंधन के मुताबिक फायर ब्रिगेड ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद इस पर काबू पाया।