चंडीगढ़ के रहने वाले एक युवक अपनी मां के साथ अमृतसर से माथा टेक कर घर वापस लौट रहे की दर्दनाक सडक़ हादसे में मौत
हादसा पंजाब के नवांशहर जिले के कस्बा जाडला के पास चंडीगढ़-जालंधर मुख्य मार्ग पर हुआ। जहां एक कार व मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ के सेक्टर 38 सी निवासी रविंदर पाल सिंह अपने परिवार के साथ अमृतसर से माथा टेक कर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी क्रेटा कार की मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटरसाइकिल सवार गलत दिशा में जा रहा था और इसी के चलते टक्कर हुई। इस हादसे में कार में सवार रविंदर पाल सिंह व उनकी माता हरमहिंदर कौर की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा मोटर साइकिल पर सवार दोनों प्रवासी मजदूरों की भी मौत हो गई।
कार सवार रविंदर पाल सिंह की पत्नी इंद्रप्रीत कौर गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा गांव नाईमजारा के पास हुआ है। जांच अधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच में मोटरसाइकिल सवार की गलती लग रही है। जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मोटर साइकिल सवार प्रवासी मजदूर हैं और इनके बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है कि वे कहां के रहने वाले हैं।