डाॅलर देकर अधिक मुनाफा करने का लालच देकर दुकानदार से तीन लाख 40 हजार रुपये की धेाखाधड़ी

0

डाॅलर देकर अधिक मुनाफा करने का लालच देकर दो युवकों ने गांव बिचपड़ी के दुकानदार से तीन लाख 40 हजार रुपये की धेाखाधड़ी कर ली। दोनों शातिर युवकों ने दुकानदार को डाॅलर के बदले बैग में अखबारों की रद्दी थमा दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दाेनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

थाना सिटी पुलिस को दी शिकायत में विक्रम सिंह ने बताया कि उनकी शहजादपुर स्थित साईं मार्केट में कपड़े व जूते की दो दुकानें हैं। 11 अप्रैल को वह दुकान पर बैठा था तभी दो युवक आए और दुकान से एक जोड़ी चप्पल खरीदी। इसके बाद उन्होंने उसे 20 डाॅलर का एक नोट दिखाया। उसने जब डॉलर के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि उनकी रिश्ते में चाची दिल्ली में किसी की कोठी पर नौकरानी थी। कोठी मालिक के घर में कोई मौत हो जाने के कारण उन्होंने चाची को कुछ कपड़े गठरी में बांधकर फेंकने के लिए दिए थे। उस गठरी में काफी डाॅलर मिले हैं। इस पर उसने डाॅलर खरीदने की इच्छा जाहिर की। मोल भाव किया तो 20 डाॅलर के एक नोट की कीमत 190 रुपये तय कर ली गई।

इसके बाद आरोपियों ने उसको फोन कर साहा बुलाया। वह अपने दोस्त अजय कुमार के साथ साहा गया। वहां उन युवकों ने बैग में 20-20 डाॅलर के नोटों के बंडल दिखाए। उसने जांच की तो वह असली थे। उस दिन रुपयों का इंतजाम नहीं था। लिहाजा वह व उसका दोस्त वापस आ गए। इसके बाद आरोपियों ने 20 डॉलर के 1735 नोट देने की बात कही। उसने रुपयों का इंतजाम किया। वह आरोपियों के बताए स्थान जीटी रोड स्थित काला पुल पर पहुंचा तो आरोपियों ने एक बैग थमा दिया। इस बैग में कई गांठें लगी थी। जब तक वह गांठें खोल पाता आरोपी अपने साथियों के साथ गाड़ी में बैठकर फरार हो गया। जब उसने बैग खोलकर देखा तो उसमें रुपयों के आकार में अखबार की कटिंग कर बंडल बनाया हुआ था। ऐसे में इस शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *