ट्राइसिटी में 32 लोग कोरोना संक्रमित मिले
मोहाली। ट्राइसिटी में बुधवार को कोरोना के कुल 32 संकमित मिले। इनमें मोहाली से 16, चंडीगढ़ से 11 और पंचकूला से 5 कोरोना संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की है।
मोहाली जिले में लगातार कोरोना मरीजों के मिलने के बाद बुधवार को लिए गए सैंपल की जांच में 16 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 186 व्यक्तियों के सैंपल लिए। इनमें 16 मरीज संक्रमित आए। वहीं एक मरीज ने कोरोना को मात दी। वर्तमान में 64 कोरोना मरीजों का घरों में ही इलाज चल रहा है। इनमें से मात्र 2 मरीज ग्रामीण क्षेत्रों से हैं।
पंचकूला जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को कोरोना के पांच नए मामले सामने आए हैं। जिला अस्पताल की ओर से 43 सैंपल लिए गए थे। वहीं, कोरोना के जिले में 17 एक्टिव केस हैं।
चंडीगढ़ में बुधवार को कोरोना के 11 नए मरीज मिले हैं। सक्रिय संख्या अब 44 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने पिछले 24 घंटे में 376 नमूनों की जांच की। इनमें पांच पुरुष और छह महिलाएं संक्रमित मिली हैं।