ट्रक ने स्कूल बस को टक्कर मारी:बीच सड़क पलटी, 5 बच्चे घायल

हरियाणा के हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र में मंगलवार प्राइवेट सुबह स्कूल बस का एक्सीडेंट हो गया। हाईवे पर ट्रक ने बस को टक्कर मार दी और बस बीच सड़क पलट गई। बस पलटते ही चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने अफरा तफरी मच गई। बस में करीब 40 स्टूडेंट और स्टाफ मौजूद था, जिन्हें आनन फानन में बस से निकाला गया। करीब 5 बच्चे हादसे में घायल हुए हैं।
ड्राइवर फरार, सीट पर मिले ईयरफोन
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा बाइपास पर कल्लर भैणी गांव के पास हुआ। घायल बच्चों को उकलाना के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। वहीं ड्राइवर घटनास्थल पर नहीं मिला। सीट पर ईयर फोन रखे मिले।
बस ड्राइवर के खिलाफ होगी कार्रवाई
बचाव अभियान चलाने वाले कल्लर भैणी गांव निवासी सोनू ने बताया कि शायद बस के ड्राइवर ने ईयर फोन लगाए हुए थे, जिसकी वजह से उसे ट्रक का होर्न सुनाई नहीं दिया। वहीं स्कूल संचालक अभिषेक ने बताया कि बस में मौजूद करीब 35 बच्चे सुरक्षित हैं। स्टाफ भी सेफ है।अगर इस मामले में बस ड्राइवर की गलती मिलती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बस को क्रेन से हटाकर साइड में लगाया
बताया जा रहा है कि उकलाना मंडी स्थित प्राइवेट स्कूल की बस बच्चों को लेने के लिए कलर भैणी गांव से प्रभुवाला गांव जा रही थी। इस दौरान बाइपास पर बस चालक ने हाईवे पर लगे कट से प्रभु वाला गांव की ओर बस को अचानक मोड़ दिया और हिसार से आ रहे ट्रक ने बस को टक्कर मार दी, जिससे बस पलट गई। सड़क के बीच में पलटी बस को पुलिस ने क्रेन द्वारा हटवाया।
ट्रक ड्राइवर ने पेश की अपनी सफाई
मौके पर मौजूद ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह हिसार से चंडीगढ़ जा रहा था। इसी दौरान प्रभु वाला गांव के पास हाईवे पर बने कट से अचानक स्कूल बस आ गई। उसने काफी होर्न बजाए, लेकिन बस ड्राइवर बस को क्रॉस करने लगा और हादसा हो गया। उकलाना पुलिस मामले की जांच कर