झारखण्ड रिहायसी, 1 किलो 720 ग्राम अफीम सहित काबू

—क्राईम ब्रांच नें दो अफीम तस्करो कुल 2 किलो 620 ग्राम सहित किया काबू
पंचकूला/13 मार्च :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप के मार्गदर्शन नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा नशीला पदार्थ अफीम दो तस्करो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियों से कुल 2 किलो 620 ग्राम अफीम बरामद की गई ।
क्राईम ब्राचं सेक्टर 26 इन्सपेक्टर नें बताया कि उसकी टीम नें दिनांक 11.03.2023 को आरोपी रविकुमार पुत्र दर्शन लाल वासी गाँव श्यामटु पंचकूला को अवैध 900 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया था जिस आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया औऱ आरोपी से पुछताछ की गई आरोपी नें पुछताछ में खुलासा कि उसनें यह नशीला पदार्थ 900 ग्राम अफीम आरोपी सानिका मुण्डा वासी झारखण्ड हाल बरवाला पंचकूला से खरीदा था । जिस बारे पुछताछ करके अगले दिनांक 12.03.2023 को आरोपी सानिका मुण्डा पुत्र मंगरा मुण्डा वासी गाँव सुल्हे तारों सिलादोन झारखण्ड हाल किरायेदार बरवाला पंचकूला को गिरफ्तार किया गया । जिस आरोपी के कब्जे से 1 किलो 720 ग्राम अफीम बरामद की गई । आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करके अदालत में पेश करके आरोपी का 4 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया ताकि आरोपी से गहनता से पुछताछ करके अन्य नशा तस्करो को गिरफ्तार किया जा सके औऱ नशे की इस चेन का तोडकर नशे पर रोकथाम लगाई जा सके ।