जीरकपुर बलटाना प्राचीन शिव मंदिर बलटाना में चोरों ने शिवलिंग के ऊपर से की साढ़े तीन किलो की चांदी की चोरी
जीरकपुर बलटाना प्राचीन शिव मंदिर बलटाना में चोरों ने शिवलिंग के ऊपर से की साढ़े तीन किलो की चांदी की चोरी
नंदी महाराज की मूर्ति तोड़कर किया खंडित,
मंदिर के पदाधिकारीयों ने बताया हुई है बेअदबी
जीरकपुर बलटाना के शिवा एंक्लेव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर शिवलिंग पर से चांदी का शेषनाग और चांदी की परिधि चोरी कर ले गए। चोरों की यह सारी हरकतें सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।चोर टैक्सी नंबर की सफेद रंग की गाड़ी में सवार होकर आए थे।जो संख्या में 4 से 5 के करीब नजर आ रहे है। अज्ञात चोरों ने इस चोरी की वारदात को शुक्रवार देर रात करीब 1:30 से 2 बजे के आसपास अंजाम दिया है। प्राचीन शिव मंदिर के प्रधान डॉक्टर सतबीर सिंह लाठड़ ने बताया की करीब साढ़े तीन किलो की चांदी चोरी हुई है। उन्होंने बताया की मंदिर का साइड वाले दरवाजे का ताला तोड़कर चोर मंदिर में दाखिल हुए। उन्होंने कहा कि नंदी महाराज का एक कान चोरों के द्वारा तोड़ दिया गया यह पूरी तरह से बेहअदबी भी की गई है। नगर् परिषद जीरकपुर के पूर्व प्रधान और प्राचिन शिव मंदिर बलटाना के वाइस चेयरमैन कुलविंदर सोही ने भी इस घटना को बेअदबी का मामला बताया और इसको साजिश भी करार दिया है और इस चोरी की वारदात पर अपना रोष जताया है इसके साथ ही स्थानीय पुलिस से अपील भी की है जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाए।
वहीं वार्ड नंबर 5 की पूर्व पार्षद मनीषा मलिक ने भी मंदिर में हुई चोरी की घटना पर रोष जताया और कहा कि चोर अब मंदिर जैसी धार्मिक स्थल को भी नही छोड़ते। उन्होंने कहा की यह बेअदबी भी हुई है क्योंकि चोरों ने नंदी महाराज का एक कान तोड़ दिया जिसके कारण मूर्ति खंडित हो चुकी है।मनीषा मलिक ने स्थानीय पुलिस से अपील करते हुए कहा की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों की तलाश की जाए।चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद बलटाना पुलिस चौकी इंचार्ज अजय कुमार मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी कैमरे की जांच की ओर मंदिर के पुजारी और अन्य पदाधिकारीयों से बात की।इस दौरान इंचार्ज अजय कुमार ने कहा की टैक्सी नबर की गाड़ी सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रही है।जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।