जीरकपुर नगर में भारी धुंध एवम् कोहरे की परतों के बीच अयोध्या धाम से श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान के लिए आए पवित्र अक्षत वितरण का कार्य सातवें दीन अवकाश का दिन होने के कारण तेजी से आगे बढ़ा।

0

 

जीरकपुर नगर में भारी धुंध एवम् कोहरे की परतों के बीच अयोध्या धाम से श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान के लिए आए पवित्र अक्षत वितरण का कार्य सातवें दीन अवकाश का दिन होने के कारण तेजी से आगे बढ़ा।

 

रामदूत टोलियों ने बड़े ही जोश के साथ जय श्री राम के नारों, धार्मिक गीतों तथा फूलों की वर्षा के बीच वी.आई.पी रोड़ पर साऊथ सिटी, गाजीपुर में स्पैंगल कंडोस, ढकोली में मोतिया हाईट्स, सॉलीटियर डिवाइन, वेलिंग्टन एस्टेट तथा गुलमोहर ट्रेंड्स सोसायटी में अक्षत वितरण का कार्य संपन्न किया।

 

आज अक्षत वितरण कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि अक्षत वितरण रामदूत टोलियों में बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोगों ने भी घर घर जाकर अक्षत वितरण किया। मोतिया हाईट्स सोसायटी में सरदार आर. एस संखोली ने सतीश मेहता के नेतृत्व में गठित रामदूत टोली में बढ़ चढ़कर राजिंद्र नेगी, राजकुमार बंसल,अशोक शारदा, सीमा बंसल, रेणुका मित्तल, एस. के शर्मा, जी.पी गांधी तथा चंदन की टीम के साथ घर घर अक्षत वितरण किए। साऊथ सिटी में आयोजित कार्यक्रम कार्यक्रम सतीश भारद्वाज द्वारा अभियान गीत के साथ शुरू हुआ। प्रधान हरदेव सिंह बाजवा, महासचिव के. के शर्मा, एरिया कोऑर्डिनेटर श्रवण कुमार, सोसायटी कोऑर्डिनेटर प्रवीण सुधाकर, इन्द्रम, अनिल सलवान, धर्मपाल गर्ग, विमल कुमार, रमेश गर्ग, पुष्पा तथा अंजू गर्ग की रामदूत टोलियों ने साऊथ सिटी में घर घर सम्पर्क कर अक्षत वितरण अभियान चलाया। सॉलीटियर डिवाइन में कुलभूषण शर्मा, रमेश धीमान तथा नीलम मोंगा की टोली ने अक्षत वितरण कार्य बखूबी निभाया। स्पैंगल कंडोस सोसायटी में प्रधान अमित अग्रवाल तथा राजेश जिंदल की रामदूत टोली ने श्री राम जय जय राम जय जय राम की धुन के साथ अक्षत वितरित किए। गुलमोहर ट्रेंड्स सोसायटी में सुधा मल्होत्रा तथा राजकिरन मल्होत्रा की राम टोली ने अक्षत वितरण कार्य संभाला। वेलिंगटन एस्टेट सोसायटी में एरिया कोर्डिनेटर गगन बांगा के नेतृत्व में प्रधान सुनीता डोगरा, सविता शर्मा तथा रूचिता गर्ग ने गर्मजोशी के साथ अक्षत वितरित किए। आज जीरकपुर नगर में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास अयोध्या के जिला मोहाली पालक राजीव शर्मा तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह गुरदेव सिंह ठाकुर ने अक्षत वितरण कार्यों की समीक्षा की तथा अक्षत वितरण प्रणाली में आ रही समस्याओं तथा उनमें सुधार के लिए अक्षत वितरण में जुटे स्वयंसेवकों तथा रामदूत टोलियों से विस्तार के साथ चर्चा की। इस अवसर पर यूनिफाइड रेजिडेंट्स वेल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने भी ढकोली की समीक्षा बैठक में भाग लिया। उन्होंने बताया है कि आज नौकरी पेशा लोगों का साप्ताहिक अवकाश होने के कारण समस्त मोहाली जिले में हजारों की संख्या में रामदूत टोलियों ने घर घर अक्षत वितरण अभियान चलाया तथा यह अभियान 15 तक जनवरी तक सुचारू रूप से संपन्न कराकर लाखों परिवारों को पवित्र अक्षत पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। अक्षत वितरण अभियान में रेशमा मखलोगा, कविता चौधरी, अलका शर्मा, बलवीर राजपूत, सतीश दुग्गल तथा बलवीर सिंह नेगी ने भी भाग लिया।

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *