जिस तेजी से चढ़ा था सोना-चांदी, अब उसी स्पीड से गिर रहा, आज फिर Gold-Silver इतना सस्ता हुआ

सोना और चांदी के दाम पिछले कुछ महीने से जिस तेजी से बढ़ रहे थे, अब उसी स्पीड से नीचे भी गिर रहे हैं। सोने और चांदी के भाव में आज दूसरे दिन बड़ी गिरावट आई है। आपको बता दें कि ग्लोबल मार्केट में गिरावट आने से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 550 रुपये टूटकर 59,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। दिल्ली में चांदी की कीमत भी 900 रुपये लुढ़ककर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। बुधवार को भी सोने में 430 रुपये की गिरावट आई थी। चांदी भी 620 रुपये लुढ़की थी
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को एशियाई कारोबार के घंटों में सोने की हाजिर कीमत 550 रुपये के नुकसान के साथ 59,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी।’’ विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,932 डॉलर प्रति औंस रह गया। चांदी भी गिरावट के साथ 23.26 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।