जालंधर में दो हथियार सप्लायर गिरफ्तार: काउंटर इंटेलिजेंस की कार्रवाई, 6 पिस्तौल-7 मैगजीन बरामद
जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने 6 अवैध हथियारों के साथ दो हथियार सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी खुफिया सूचना के आधार पर की गई. पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 पिस्टल और कई कारतूस समेत 7 मैगजीन बरामद किए हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ अमृतसर की स्पेशल ऑपरेशन यूनिट में हथियार तस्करी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस दोनों आरोपियों को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
Acting swiftly in an intelligence-based operation, Counter Intelligence, Jalandhar busts an inter-state weapon smuggling racket with arrest of 2 smugglers along with 6 illegal pistols & 7 magazines
Preliminary investigations reveal that the racket was working in a well-oiled… pic.twitter.com/55lbNOFQ5I
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) May 9, 2024
6 महीने में बिकी 4 बड़ी खेप
इस मामले की जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने साझा की. उन्होंने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी. इस ऑपरेशन में काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर की टीम शामिल थी. डीजीपी गौरव ने बताया कि दोनों आरोपियों को जालंधर से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि यह नेटवर्क पिछले 5 महीने से चल रहा था. आरोपी ने पिछले 6 महीने में हथियारों की 4 बड़ी खेप खरीदी थी.
आरोपियों का संबंध किस गिरोह से है?
इस संबंध में डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पुलिस इन दोनों आरोपियों के बीच संबंधों की हर तरह से जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि आरोपी किस गैंग से जुड़े हैं. डीजीपी ने कहा कि इस गिरोह के दो महत्वपूर्ण मॉड्यूल सदस्यों की अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही है लेकिन पुलिस ने इन दोनों को मामले में नामजद किया है.