जालंधर में दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे के बाद किसानों ने रेलवे ट्रैक भी जाम कर दिया, कई ट्रेनों का यातायात प्रभावित हुआ.
जालंधर, 23 नवंबर,
जालंधर में दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे (NH-44) के बाद किसानों ने रेलवे ट्रैक भी ब्लॉक कर दिया है. किसान गन्ने का रेट बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने पीएपी चौक से कुछ दूरी पर धानोवाली फाटक के पास रेलवे ट्रैक और नेशनल हाईवे को ब्लॉक कर दिया है. रेलवे ट्रैक बंद होते ही शताब्दी एक्सप्रेस को कपूरथला के फगवाड़ा में रोक दिया गया. यह प्रदर्शन जालंधर कैंट स्टेशन के पास हो रहा है. इसलिए अमरपाली एक्सप्रेस को जालंधर सिटी स्टेशन पर रोका जाएगा। रेलवे के मुताबिक इस ट्रैक पर हर 24 घंटे में 120 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी. गुरुवार को 40 ट्रेनें रवाना हुई थीं, अब 80 ट्रेनों को डायवर्ट करने के लिए रेलवे अधिकारियों की बैठक शुरू हो गई है.