जालंधर में आरपीएफ कर्मचारी का हाथ काटा, रेलवे फाटक बंद करने को लेकर हुआ था विवाद
करतारपुर आरपीएफ: जालंधर के करतारपुर के मुख्य रेलवे क्रॉसिंग से बड़ी खबर आई है. जहां एक आरपीएफ जवान पर हमले का मामला सामने आया है. इस घटना में एक आरपीएफ कर्मचारी का हाथ कट गया. घटना देर रात 10.40 बजे की है. हमलावरों की गोली से गेटमैन भी घायल हो गया है। इस घटना में घायल दोनों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि हादसा रेलवे क्रॉसिंग के गेट नंबर S55 पर हुआ. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. देर रात हमलावरों द्वारा आरपीएफ जवानों और गेटमैन पर किये गये हमले से पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश का माहौल है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे फाटक बंद होने पर कर्मचारी और हमलावरों के बीच बाहर निकलने को लेकर विवाद हो गया. इसी बीच विवाद इतना बढ़ गया कि हमलावरों ने आरपीएफ जवान और गेटमैन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस घटना का वहां मौजूद शख्स ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसमें उक्त व्यक्ति बता रहा है कि गेट नंबर एस 55 पर आरपीएफ जवान और गेटमैन पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. वायरल वीडियो में रेलवे फाटक पर गेटमैन के कमरे का फर्श खून से लथपथ नजर आ रहा है.