जालंधर के पूर्व विधायक अंगुराल ने मचाया हंगामा: इंग्लैंड गए शख्स के बारे में कही ये बात, सामने आया वीडियो

जालंधर वेस्ट की विधायक शीतल अंगुराल ने फेसबुक पर लाइव होकर अपना गुस्सा जाहिर किया। करीब 23 मिनट तक लाइव रहीं शीतल अंगुराल ने इंग्लैंड में बैठे एक शख्स पर अपना गुस्सा निकाला. ये शख्स कौन है इसके बारे में शीतल अंगुराल ने कुछ भी खुलासा नहीं किया है. लेकिन शीतल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
शीतल अंगुराल ने लाइव क्या कहा?
जालंधर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक शीतल अंगुराल ने सबसे पहले विपक्ष पर निशाना साधा और लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की. जिसके बाद शीतल ने लाइव कहा- मैं 2 साल से कुछ नहीं कर रही थी, 2 साल तक मुंह बंद करके बैठी थी, लेकिन अब मेरे सब्र का बांध टूट गया है. शीतल ने उस व्यक्ति का नाम लिए बिना कहा कि उक्त व्यक्ति 9 महीने से इंग्लैंड से जालंधर नहीं लौटा है क्योंकि वह मुझसे डरता है.
इस दौरान शीतल ने उक्त व्यक्ति के बारे में कई अश्लील कमेंट किये. इसके साथ ही शीतल ने उक्त व्यक्ति को धमकी देते हुए कहा कि वह जल्द ही जेपी नगर आकर हिसाब-किताब कर लेगी. शीतल ये सब किससे कह रही हैं इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
अंगुराल आप छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं
आपको बता दें कि कल ‘आप’ के लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू और ‘आप’ विधायक अंगुराल दिल्ली पहुंचे और जालंधर सीट से बीजेपी में शामिल हो गए. जिसके बाद ‘आप’ और बीजेपी के बीच विवाद काफी बढ़ गया. कुछ दिन पहले तक चर्चा थी कि जालंधर पुलिस जल्द ही अंतरराष्ट्रीय ड्रग चेन मामले में अंगुराल का नाम ले सकती है।
फिलहाल जालंधर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उक्त मामले में भी पुलिस शीतल के इंग्लैंड में बैठे सरगना मणि ठाकुर से संबंध होने की बात कह रही थी.