जान से मारनें की नीयत से फायर करनें वालें दो आरोपी गिरफ्तार

0

 

पंचकूला रागा न्यूज़

 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला  सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 निरिक्षक कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम नें जान से मारने की नीयत से हवाई फायर करनें के मामलें गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान जसबीर कुमार पुत्र रमेश चंद वासी गाँव घरौली जिला अम्बाला तथा बसन्त कुमार पुत्र मेहर चंद वासी गांव कोटरा खास बिलासपुर जिला यमुनानगर के रुप में हुई ।

 

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता पीडित वासी सेक्टर 24 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी शहजादपुर में फाईनेंस की दुकान है वह हर रोज की तरह दिनांक 01.12.2022 को शाम 7 बजे दुकान से अपनें घर की तरफ आ रहे थे रास्ते में गोलपुरा बस स्टैण्ड के पास पहुंचा तो तीन व्यकित मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए जिनके हाथ में पिस्टल थी । जिनमे से एक व्यकित नें हवा में फायर किया और दुसरे व्यकित नें गाडी के पीछे फायर किया और गाडी के सामनें शीशे की तरफ एक पॉलिथिन फैंका जिसके अन्दर एक चिट्टी निकली जिसमें लिखा कि सेठ जी कितनी बार समझाना पडेगा तेरे को समझ में नही आता क्या समझा जा अभी भी टाईम है और तुझे पता के तु हर टाईम अकेला घुमता है

 

 

शहजादपुर से पंचकूला तक तेरनें आनें –जानें का टाईम तक पता है तु पगें ना ले मान जा कुछ गलत करवा लेगा अपनें साथ और उसका जिम्मेदार तु खुद होगा हम दौबारा नही समझाएंगें मर्जी तेरी है अब सोच ले और समझ ले जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 307,336,506 तथा 25-54-59 आर्मज एक्ट के तहत थाना रायपुररानी में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई जिस मामलें में क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 नें कल दिनांक 27 मार्च को दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *