जल्द प्रत्याशी घोषित करेगी आम आदमी पार्टी, मंत्री बोले-सरकार की उपलब्धियों पर लगेगी मुहर
रागा न्यूज , जालंधर ।
आम आदमी पार्टी जल्द ही जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी घोषित कर देगी। पंजाब के मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अमन अरोड़ा ने कहा कि इस पर मंथन जारी है और पार्टी ईमानदार, अनुभवी व जन समर्पित नेता को चुनाव मैदान में उतारेगी। मंगलवार को सुनाम स्थित अपनी रिहायश पर पत्रकारों से बातचीत में मंत्री अरोड़ा ने कहा कि इस उपचुनाव में पंजाब सरकार के पिछले एक वर्ष की प्राप्तियों पर जनता अपनी सहमति की मुहर लगाएगी।
अरोड़ा ने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने से लेकर सेहत व शिक्षा के क्षेत्र बड़े फैसले लिए गए हैं। रोजगार देने के अलावा मुफ्त बिजली दी गई है। इस उपचुनाव में आप ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार, विपक्ष को कुचल कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है। विपक्ष को मिटाने का मतलब तो लोकतंत्र को मिटाना है, फिर तो तानाशाही शासन हो जाएगा। लोकतंत्र की खूबसूरती तो विपक्ष की आवाज है। यदि विपक्ष नहीं तो लोकतंत्र नहीं है।
अरोड़ा ने कहा कि कांग्रेस के राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के अलावा आप के कई दिग्गज नेताओं की आवाज दबाने की कोशिश भाजपा सरकार कर रही है, लेकिन जिस पार्टी या नेता से भाजपा सरकार धक्केशाही करेगी, जनता की भावनाएं उसी पार्टी या नेता से जुड़ेंगी और भाजपा कमजोर होगी। देशवासियों और पंजाब के लोगों ने तो कई बार यह साबित किया है। उन्होंने कहा कि सोलर एनर्जी के लिए ज्यादा सब्सिडी की मांग केंद्र से की गई है लेकिन अभी केंद्र ने इस संबंधी कोई फैसला नहीं लिया है। पंजाब में सोलर एनर्जी को प्रोत्साहित करने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।