कोहरे के कारण पंजाब रोडवेज की बस दुर्घटनाग्रस्त, कई यात्री घायल
जलालाबाद से दिल्ली जा रही पंजाब रोडवेज की बस कोहरे के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। श्री मुक्तसर साहिब डिपो की यह बस सुबह पौने पांच बजे जलालाबाद से करीब 40 यात्रियों को लेकर रवाना हुई थी , जिसके बाद बस चक सैदोका के पास पहुंची और कोहरे के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह साढ़े पांच बजे जलालाबाद से दिल्ली आईएसबीटी (इंटर स्टेट बस टर्मिनल) जा रही पंजाब रोडवेज श्री मुक्तसर साहिब डिपो की बस घने कोहरे के कारण सड़क से नीचे उतर गई और बिजली के खंभे और सफेदे के पेड़ से टकरा गई। सड़क के किनारे … जिसके कारण यह हादसा हुआ. हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 754 पर गांव चक सैदोका के पास हुआ।
हादसे में 5-6 यात्री घायल बताए जा रहे हैं और बस ड्राइवर की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. बस कंडक्टर के मुताबिक बस में करीब 40 यात्री सवार थे. हादसे के बाद घायलों को एंबुलेंस से जलालाबाद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है.