जरा इस छोटे से ट्वीट में टाटा का दिल देखिए ,बारिश में हर कारवाले से की है अपील

0

नई दिल्‍ली: उद्योगपति रतन टाटा ने सोशल मीडिया पर महत्‍वपूर्ण मैसेज शेयर किया है। उनके इस मैसेज में करुणा और दया दिखती है। बारिश के मौसम में रतन टाटा का यह मैसेज बहुत ज्‍यादा प्रासंगिक है। उन्‍होने इस मौसम में कार का इंजन शुरू करने से पहले उसके नीचे चेक करने की सलाह दी है। उन्‍होंने कार के नीचे आवारा पशुओं को देख लेने को कहा है। ये बारिश से बचने के लिए यहां शरण ले लेते हैं। अचानक कार चलने से उन्‍हें चोट न आ जाए इस कारण रतन टाटा ने लोगों से यह अपील की है। उनका यह ट्वीट द‍िखाता है क‍ि वह इंसानों के साथ पशुओं को लेकर भी क‍ितने संजीदा हैं।

रतन टाटा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अब जब मानसून का महीना आ चुका है, बहुत से आवारा कुत्ते और बिल्लियां हमारी कारों के नीचे शरण लेते हैं। ऐसे में अब अपनी कारों को स्टार्ट करने से पहले उनके नीचे चेक करना जरूरी है। इससे शरण लिए हुए जानवरों को घायल होने से बचाया जा सकता है। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो वे गंभीर रूप से घायल हो सकते हैं। विकलांग हो सकते हैं। अगर उनकी उपस्थिति का हमें पता नहीं चलता है तो हमारी असावधानी से उनकी मौत तक हो सकती है। यह काफी मानवतापूर्ण होगा अगर इस बारिश के मौसम में हम सभी उन्हें अस्थायी शेल्‍टर प्रदान कर सकें।’

रतन टाटा का यह ट्वीट ऐसे समय आया है जब बीते रोज ताजमहल देखने आए पर्यटकों की लापरवाही ने एक कुत्ते की जान ले ली। ताजमहल देखने के लिए वह पार्किंग में अपनी कार खड़ी कर कुत्ते को उसमें बंद कर गए थे। उमस ज्‍यादा होने की वजह से कुत्ता छटपटाने लगा। कार में उछलकूद के दौरान उसके गले मे पड़ी जंजीर हैंड ब्रेक में फंसने से फंदा कस गया। पार्किंग में खड़ी कार में ही उसकी मौत हो गई।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *