जम्मू में तैनात पंजाब का सेना का जवान शहीद

चंडीगढ़, 11 मई।
जम्मू में सेना की ड्यूटी कर रहे एक पंजाबी युवक के शहीद होने की खबर है। खबरों के मुताबिक बरनाला जिले के वाजिदके गांव का जवान जसवीर सिंह समरा जम्मू में अपनी ड्यूटी कर रहा था. ड्यूटी के दौरान आज आतंकी हमले में शहीद हो गए। परिवार को जवान के शहीद होने की सूचना मिल गई है। मां-बाप का इकलौता बेटा था शहीद जसवीर जवान जसवीर सिंह के शहीद होने की खबर पूरे बरनाला में है.
इलाके में शोक की लहर है। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि जसवीर सिंह के शहीद होने की सूचना उनके परिजनों को दे दी गयी है. जिला प्रशासन लगातार सेना के संपर्क में है। प्रशासन व परिजन जसवीर सिंह समरा के बारे में और जानकारी का इंतजार कर रहे हैं। उनके पैतृक आवास पर भी लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है।