जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय सेना के वाहन पर फायरिंग, पुलिस ने इलाके को घेरा
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने सेना को निशाना बनाया है। पुंछ में भारतीय सेना के वाहन पर फायरिंग हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू संभाग के जिला पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर के पास कावड़िया इलाके में भारतीय सेना की 39 राष्ट्रीय राइफल के वाहन पर आतंकियों ने फायरिंग की। सूत्रों के मुताबिक किसी के नुकसान की कोई खबर नहीं है। वहीं पूरे इलाके को सेना ने घेर लिया है और आतंकियों की तलाश की जा रही है।
सेना के वाहन पर फायरिंग पुंछ मेंढर मार्ग पर हुआ। वहीं जम्मू कश्मीर पुलिस, एसओजी, सीआरपीएफ, सेना ने झालस चौक को आवाजाही के लिए बंद कर दिया है। किसी भी वाहन को आगे जाने की अनुमति नहीं है। हर एक वाहन की तलाशी ली जा रही है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now