जमीन विवाद के निपटारे के लिए बुलाई पंचायत, कर दी सरपंच की पत्नी की हत्या
कुरुक्षेत्र के गांव डोडा खेड़ी में जमीन विवाद के चलते मौजूदा सरपंच की पत्नी की मौत होने का मामला सामने आया है. वहीं सरपंच को भी चोटे आई है. जिसका इलाज कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल में करावाया जा रहा है.
इसको लेकर घायल सरपंच अनिल कुमार का कहना है कि उनके ताऊ का लड़के उन्हें अक्सर सरपंच पद से सस्पेंड कराने की धमकी देता था. उसके अपने ताऊ ने पहले ही अपने हिस्से की जमीन बेच दी थी और अब उसके ताऊ का लड़का उनकी जमीन हड़पना चाहता था. जिसको लेकर गांव में ही आज पंचायत बुलाई गई थी. बीच पंचायत में उसके ताऊ के लड़के और भाभी ने उस पर ओर उसकी पत्नी पर हमला कर दिया, जिससे उसकी पत्नी की मृत्यु हो गई है.
पुलिसकर्मी शमशेर सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि सुबह थाने में कुरुक्षेत्र एलएनजेपी अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई कि लड़ाई-झगड़े में एक महिला और मौजूदा सरपंच घायल हुए हैं. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू की. उन्होंने कहा कि महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है.
पुलिस शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि यह झगड़ा जमीनी विवाद को लेकर किया गया था. उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल कोई भी गिरफ्तार नहीं हुआ है पुलिस द्वारा जांच जारी है.