जब बैलगाड़ी से निकली अनोखी बरात, बुजुर्गों को याद आया अपना जमाना
आज के समय में शादियों के दौरान आपने कई तस्वीरें देखी होंगी जिसमें दूल्हा महंगी कार और हेलीकॉप्टर से बारात लेकर शादी करने पहुंचता है लेकिन इस समय में उत्तराखंड के सलाम बड़गांव से एक ऐसी बारात निकाली, जिसने देखा वह बस देखता ही रह गया। पूरी बारात बैलडगाड़ी से निकाली गई, यहां तक कि दूल्हा भी बैलगाड़ी पर सवार होकर अपनी दुल्हनिया लेने निकला। पारंपरिक वेश भूषा में चांदी के आभूषण के साथ धोती-कमीज पहनकर दूल्हा बैलगाड़ी से निकला।
शादी करने निकले दूल्हे शंभू नाथ ने कहा कि उसे अपनी संस्कृति, अपनी सभ्यता और अपनी ग्रामीण परंपरा से प्यार है और उसने अपनी परंपरा निभाई है। ठेठ देसी अंदाज में निकली इस बारात की लोगों ने जमकर सराहना की।
गुरुवार को दोपहर लगभग एक बजे पिपली से करकापाल के लिए निकली बारात शाम चार बजे दुल्हन के घर पर पहुंची और रीति रिवाजों के साथ वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हुआ। इस दौरान जिस रास्ते से यह बरात गुजरी वहां पर लोगों ने अपने दरवाजे, खिड़की, छतों पर खड़े होकर इस नजारा को बखूबी देखा और तस्वीरें लीं। साथ ही वीडियो भी बनाया और दूल्हे के साथ सेल्फी भी ली।
इस मॉर्डन जमाने में देसी अंदाज में पहुंची इस बारात को देखकर बुजुर्गों को पुराने समय की याद ताजा हो गई। इस प्राचीन परंपरा को देख कर लोग बहुत खुश नजर आ रहे थे। महंगी मोटर गाड़ियों और हेलीकॉप्टर के इस युग में बैल गाड़ियों से बारात ले जाना, इससे एक परंपरा का पुनर्जीवन होता दिखाई दिया। बेहद सादगीभरी इस परंपरा और जड़ों की ओर लौटने की यह पहल आदिवासियों को निश्चित ही अपनी परंपरा की ओर लौटने के लिये प्रेरित करेगी। इतना ही नहीं, यह बारात आज की खर्चीली शादियों से बचने के लिए एक मिसाल के तौर पर जानी जाएगी और लोग इसे अपनाएंगे भी।
बैलगाड़ी पर सवार होकर अपनी दुल्हनिया लेने निकला दूल्हा..
देसी अंदाज में निकली ये बारात पूरे प्रदेश के लिए मिसाल बन गई है#Kanker #Chhattisgarh #MarriageProcession pic.twitter.com/8VXGDDkq8F
— India TV (@indiatvnews) June 13, 2023