जब अचानक आसमान से गिरने लगी मछली, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान!
सोशल मीडिया पर एक बेहद अजीब घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. इस क्लिप में मछलियां आसमान से जमीन पर गिर रही हैं, ऐसा लग रहा है मानो मछलियों की बारिश हो रही हो. यह घटना ईरान के ‘यासुज’ शहर की बताई जा रही है और इसके वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है. इस घटना के वक्त मौजूद लोगों ने सड़क पर बिखरी मछलियों का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
यासुज ईरान का एक छोटा और औद्योगिक शहर है। वीडियो में सड़क से गुजर रही कारों के बीच आसमान से मछलियां गिरती देखी जा सकती हैं. सड़कों पर मछलियाँ बिखरी पड़ी हैं और उनके ऊपर से गाड़ियाँ दौड़ रही हैं। वीडियो बना रहा शख्स सड़क पर गिरी मछली उठाता है, जो जिंदा नजर आ रही है. 12 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मछलियां जमीन पर बिखरी हुई हैं. लोग इन्हें हैरानी से देख रहे हैं और कुछ तो इन्हें उठाकर अपने साथ भी ले जा रहे हैं.
Suddenly…it rained fish in Iran
This came after rain fell in the Iranian city of Yasuj, followed by sudden fish falling on residents who were in the streets of the city.
The reason is not yet known. pic.twitter.com/BBE7KvUM0t
— someone (@Sadenss) May 4, 2024
वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर @Wh_So_Serious हैंडल से शेयर किया गया है. शहर में मछलियों की बारिश होने की खबर सुनकर स्थानीय लोग हैरान रह गए. ऐसा किसी नदी या तालाब पर तूफ़ान के कारण होता है और मछलियाँ कई किलोमीटर दूर गिर जाती हैं। सोशल मीडिया पर इस अनोखी बारिश के व्यूज बढ़ते जा रहे हैं. लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई इसे कुदरत का करिश्मा बता रहा है तो कोई इसे जलवायु परिवर्तन का नतीजा बता रहा है.