जननायक जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री , उपमुख्यमंत्री व प्रशासन का जताया आभार : ओपी सिहाग

परिवार पहचान पत्र में त्रुटियों के दुरुस्त होने से सेंकड़ों गरीब परिवारो के घर के चूल्हे जलते रहेंगे: सिहाग
पंचकूला ( अजीत झा ) : जननायक जनता पार्टी के शहरी जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने कहा कि हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन द्वारा परिवार पहचान पत्र में त्रुटिओ में शुद्धीकरण करने बारे जो फैसला लिया है उससे जिले के सेंकड़ों गरीब परिवारों के घर के चूल्हे जलते रहेंगे , वरना उनके राशनकार्ड कटने से उनके भूखों मरने की नौबत आ गई थी। इस बारे तुरंत आवश्यक दिशा-निर्देश देने व कार्यवाही करने के लिए जजपा जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग व नगर निगम पंचकूला व नगर परिषद कालका के जे जे पी से संबंधित चारो पार्षदों सुशील गर्ग,राजेश निषाद , अरविंद जाखड तथा मयंक लांबा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल , उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व जिला प्रशासन का धन्यवाद किया । उल्लेखनीय है कि परिवार पहचान पत्रों में बड़े पैमाने पर त्रुटियों की शिकायत प्राप्त होने व इसकी वज़ह से परिवार की गलत तरीके से बढ़ी हुई आमदनी दिखाने से जिला पंचकूला की कालोनियों व गांवों से सेंकड़ों लोगों के राशनकार्ड कटने की खबरें जे जे पी नेताओं को मिली तो इसका संज्ञान लेकर जजपा जिला पंचकुला द्वारा शहरी जिला प्रधान ओ पी सिहाग व वार्ड नंबर 9 के पार्षद राजेश निषाद के नेतृत्व में इस मुद्दे को पूरे जोर शोर से उपायुक्त पंचकूला के समक्ष उठाया तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के ध्यान में भी आमजन की इस समस्या को लाया गया। जिला प्रशासन द्वारा सरकार के आदेश पर इस समस्या के समाधान हेतु तुरंत कदम उठाते हुए दिनाँक 13 जनवरी 2023 से लेकर 25 जनवरी 2023 तक परिवार पहचान पत्रों में हुई विसंगतियों को दूर करने के लिए पंचकूला शहर, कालका, पिजोर,मोरनी , बरवाला, रायपुर रानी में विशेष शिविर आयोजित करने का फैसला लिया है। इन शिविरों में शहर की कालोनियों, गांवों व सेक्टरो के लोग जिनके राशनकार्ड परिवार पहचान पत्रों में गलत व ज्यादा आमदनी दिखाने की वज़ह से कट गए हैं या बनने के पात्र थे नहीं बने हैं तो वो लोग शिविरों में जाकर संबंधित कर्मचारियों व अधिकारियों से मिलकर अपने डॉक्युमेंट्स साथ ले जाकर अपने परिवार पहचान पत्र दुरुस्त करवा ले। जिला प्रशासन द्वारा जिले के अलग अलग स्कूलों, नगर निगम/नगर परिषद कार्यालयो ,खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियो के कार्यालयों में 13 जनवरी से 25 जनवरी तक का प्रोग्राम बना कर अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी इ