जड़ चुका है 350 से अधिक छक्के, IPL का सबसे खूंखार बल्लेबाज, 100 गेंद पर बना रहा 217 रन
आईपीएल 2023 में दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी उतर रहे हैं. टी20 लीग के 16वें सीजन की बात करें, तो अब तक 24 मुकाबले खेले जा चुके हैं. संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 5 में से 4 मुकाबले जीते हैं. टीम 8 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर है. केएल राहुल की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 6 अंक के साथ दूसरे और एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 6 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है
केएल राहुल की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का यह दूसरा सीजन है. पिछले सीजन में टीम प्लेऑफ तक पहुंची थी. मौजूदा सीजन में टीम के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अब तक 65 गेंद पर 141 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 217 का है. 9 चौका और 14 छक्का जड़ा है. उनके ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो वे 350 से अधिक छक्के जड़ चुके हैं. इससे उनकी आक्रामक बल्लेबाजी का अंदाजा लगा सकता है
27 साल के वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान निकोलस पूरन का मौजूदा आईपीएल में 50 से अधिक गेंद से खेलने वाले बैटर में सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट है. वे ओवरऑल टी20 के 266 मैच में 25 की औसत से 5177 रन बना चुके हैं. एक शतक और 28 अर्धशतक ठोक चुके हैं. स्ट्राइक रेट 143 का है. उन्होंने 329 चौके भी लगाए हैं. यानी पूरन टी20 में चौके से अधिक छक्के लगाए हैं
निकोलस पूरन के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर स्ट्राइक रेट के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 51 गेंद पर अब तक 101 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 198 का है. 12 चौका और 4 छक्का जड़ा है. 68 रन सबसे बड़ा स्कोर है. इसके बाद आरसीबी के बैटर ग्लेन मैक्सवेल का नंबर पर है. उन्होंने अब तक 89 गेंद का सामना किया है. 198 के स्ट्राइक रेट से 176 रन बनाए हैं. 7 चौका और 19 छक्का लगाया है. 76 रन सबसे बड़ा स्कोर है
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को लंबे समय बाद मौका मिला और उन्होंने इसका भरपूर फायदा भी उठाया है. उन्होंने अब तक 61 गेंद पर 129 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 195 का है. 12 और 6 छक्के जड़े हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स खेल रहे शिमरोन हेटमायर 99 गेंद पर 185 स्ट्राइक रेट 183 रन बनाए हैं. 7 चौका और 15 छक्का जड़ा है