छोटे साहबजादे एवम माता गुजरी की याद में जीएमसीएच -32 में समस्त वर्करों की ओर से लगाया गया दूध प्रसाद का लंगर।

0

छोटे साहबजादे एवम माता गुजरी की याद में जीएमसीएच-32 में समस्त वर्करों की ओर से लगाया गया दूध प्रसाद का लंगर।

संजय टंडन राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य एवम सहप्रभारी भाजपा हिमांचल प्रदेश ने
शुरू कराया दूध प्रसाद का लंगर ।
जीएमसीएच सेक्टर 32 अस्पताल में कार्यरत हजारों वर्करों की ओर से छोटे साहब जादे बाबा जोरावर सिंह ,बाबा फतेह सिंह, माता गुजरी कौर की शहादत को याद किया गया।

इस मौके पर अस्पताल में अरदास करवा कर।
अस्पताल में आए हजारों मरीज एवम उनके रिश्तेदारों को दूध प्रसाद एवं ब्रेड का लंगर बांटा गया।
जीएमसीएच जॉइंट एक्शन
कमेटी के प्रधान सुखबीर सिंह ने बताया की, हर साल जीएमसीएच में वर्कर इक्कठे होकर साहबजादे एवम माता गुजरी कौर की शहादत को याद करते है।

इस बार भी शहादत को सलाम करते हुऐ,
27. दिसंबर.को अरदास करवाई गई।
इस मौके पर भाजपा नेता संजय टंडन,भाजपा नेता शशि शंकर तिवारी,जिला अध्यक्ष नरेश पंचाल, मंडल अध्यक्ष अभी भसीन,समाज सेवक अरविंद सिंह,मंजीत कुमार पिंटू,मनोज गुप्ता,अस्पताल मैनेजमेंट ज्वाइंट डायरेक्टर जसबीर सिंह, रेडियोलॉजी विभाग वरिष्ठ अधिकारी लक्ष्मीकांत तिवारी एवम सैंकड़ों वर्कर शामिल हुए।
और शहद्त को सलाम किया

इस मौके पर संजय टंडन ने अपने संबोधन में ,महापुरुषों के जीवनी पर प्रकाश डाला और कहाँ की इनके दिखाए हुए मार्ग पर चलने से ही सभी समस्याओं का समाधान है।
आगे कहा की जीएमसीएच-32 की तरफ से यह सराहनीय कार्य हर साल किया जाता है।
यही असली समाज सेवा है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर