छठवीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चे ने रील देखने के बाद लगाई फांसी, हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

A "Police Line Do Not Cross" caution tape with a police car/police sirens in the background.
यूपी के हमीरपुर जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के सुमेरपुर कस्बे में कक्षा छह के एक छात्र ने कथित तौर पर यू-ट्यूब पर रील देखकर फांसी लगा ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। सुमेरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राम आसरे सरोज ने बताया कि सुमेरपुर कस्बे में अवधेश साहू के पुत्र निखिल साहू (11) ने गुरुवार को यू-ट्यूब पर रील देखकर फांसी लगा ली।
राम आसरे ने बताया कि शाम को परिवार के सभी लोग पड़ोस में गए हुए थे, उस दौरान घर में अकेला निखिल यू-ट्यूब पर रील देख रहा था और उसने फांसी लगा ली। थाना प्रभारी ने बताया कि जब परिजन घर पहुंचे तो निखिल को फांसी के फंदे पर लटका देखा और फिर पुलिस को सूचना दी गई।
राम आसरे ने बताया, “उसने आत्महत्या करने के तरीकों के बारे में यूट्यूब पर एक रील देखी और फांसी लगा ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए ले भेजा गया, जिसमें पुष्टि हुई कि उसकी मौत आत्महत्या (गला दबने से) से हुई।” उन्होंने बताया कि पुलिस ने मोबाइल को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।