चुनावी प्रचार के दौरान बेहोश होकर गिर पड़े नितिन गडकरी, X पर पोस्ट कर बताया कैसी है तबीयत
लोकसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से ‘चुनाव प्रचार’ काफी तेजी से चल रहा है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दल के नेता लगातर चुनावी सभाएं कर रहे हैं. इस बीच, बुधवार को महाराष्ट्र के यवतमाल में केंद्रीय मंत्री और BJP नेता नितिन गडकरी ने चुनावी सभा को संबोधित किया…लेकिन मंच पर भाषण देते समय नितिन गडकरी की अचानक तबीयत बिगड़ गई. वह मंच पर गिर पड़े, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उन्हें उठाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.
बता दें कि नितिन गडकरी महाराष्ट्र के यवतमाल में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. यहां वह मंच पर बोल ही रहे थे कि अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़े, जिसके बाद उनके आस-पास मौजूद लोगों ने उन्हें संभाला और इलाज के लिए अस्पताल ले गए.
https://x.com/nitin_gadkari/status/1783094371396817070
हालांकि खबर आने के कुछ देर बाद ही नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया- कि गर्मी के चलते उन्हें असहज महसूस हुआ था, लेकिन अब वह पूरी तरह से स्वस्थ महसूस कर रहे हैं.
बता दें यह पहली बार नहीं है जब नितिन गडकरी की तबीयत अचानक बिगड़ी है. इससे पहले साल, 2018 में महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक कार्यक्रम के दौरान वह अचानक मंच पर बेहोश हो गए थे. इस दौरान महाराष्ट्र के तत्कालीन राज्यपाल विद्यासागर राव उनके साथ मौजूद थे और गवर्नर ने ही उन्हें मंच पर संभाल लिया. उस वक्त बताया गया था कि गडकरी का शुगर लेवल कम हो गया था, जिस वजह से उन्हें चक्कर आ गए. मंच पर गिरने के बाद उन्हें तुरंत पानी पिलाया गया और पेड़ा खिलाया गया था.
मालूम हो कि नितिन गडकरी नागपुर लोकसभा सीट से बीजेपी की ओर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इस हॉट सीट पर पहले चरण में ही मतदान हो चुका है…यहां गडकरी का मुकाबला कांग्रेस के विकास ठाकरे से है. आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं.