चीन में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, अब फेमस डांसर और कम्युनिस्ट पार्टी की मेंबर बनीं शिकार
इस बीच कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया और कनाडा ने भी चीनी यात्रियों के लिए फ्लाइट में सवार होने से पहले कोविड-19 जांच अनिवार्य कर दी है.चीन में कोरोना की स्थति लगातार गंभीर बनी हुई है जिसमें हर रोज लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं और कई लोगों की मौत हो रही है. कोरोना के चलते जान गंवाने वाले इन लोगों में चीन की कई दिग्गज हस्तियां भी शामिल है. चीन में पिछले दिनों कई कलाकार कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं. इनमें अभिनेता, ओपेरा गायक, फिल्म निर्देशकर समेत कई लोग शामिल हैं.इस बीच चीन की एक और लोकप्रिय शख्सियत कोरोना का शिकार हो गई है. बताया जा रहा है कि चीन की फेमस डांसर झाओ किंग की मौत हो गई है. झाओ किंग चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सदस्य भी थीं. इसके अलावा वह चीन की डांसर एसोसियएशन की चेयरवुमेन भी थीं. बताया जा रहा है कि उनकी मौत क्रिसमस पर हुई.